काठमांडू, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . वित्त मंत्री रामेश्वर खनाल और नेपाल में Indian राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने मंगलवार को मुलाकात हुई, जिसमें नेपाल के पुनर्निर्माण और अन्य क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग को लेकर चर्चा हुई.
Indian राजदूत ने वित्त मंत्री खनाल को बधाई देते हुए आने वाले दिनों में भारत के निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया. वित्त मंत्री ने नेपाल के पुनर्निर्माण कार्य में भारत के सहयोग की अपेक्षा की और नेपाल के अन्य क्षेत्र में चल रहे सहयोग की निरंतरता का अनुरोध किया.
जवाब में Indian राजदूत ने दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच हुए टेलीफोन संवाद के दौरान Indian प्रधानमंत्री के तरफ से नेपाल के पुनर्निर्माण में भारत का हरसंभव सहयोग देने के आश्वासन को स्मरण कराया. राजदूत श्रीवास्तव ने कहा कि भारत हर परिस्थिति में नेपाल को अपना सहयोग निरंतर जारी रहेगा.
इस मुलाकात के दौरान नेपाल में भारत के सहयोग से चल रही सभी बड़ी परियोजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा भी की गई. इसके अलावा भारत के तरफ से जिन नई परियोजनाओं में सहयोग के लिए समझौता या समझदारी हुआ है उसको लेकर भी चर्चा होने की जानकारी वित्त मंत्री खनाल के तरफ से दी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
PF Money Tips- इन कारणों से निकाल सकते हैं PF का पैसा, जानिए इन कारणों के बारे में
कोयला मंत्रालय का शुक्रवार को नई दिल्ली में कोयला गैसीकरण पर दूसरा रोड शो
General Facts- किस देश की होती हैं सबसे खूबसूरत औरतें, जानिए इनके बारे में
5 रुपये से कम कीमत वाले इस मेटल पेनी स्टॉक पर निवेशकों की नज़र, निवेशकों को मिलने जा रहा है डिविडेंड का तोहफा
उत्तराखंड में युवाओं का गुस्सा “पेपर चोर गद्दी छोड़” का नारा गूँजा