नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य सभा में बुधवार को विशेष उल्लेख के दौरान सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों में अवैध डेरियों का मुद्दा उठाया। सदन में उन्होंने कहा कि पशुओं और आम नागरिकों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली में सैकड़ों अवैध डेयरियां बिना किसी लाइसेंस और नियंत्रण के चल रही हैं। दूध निकालने के बाद गाएं और भैंसों को सड़कों पर छोड़ दिया जाता है, जहां भोजन और पानी के अभाव में वे कचरा खाने को मजबूर होती हैं और थककर सड़कों पर बैठ जाती हैं। इस कारण सड़क दुर्घटनाओं का ख़तरा बढ़ जाता है।
उन्होंने आंकड़े रखते हुए कहा कि 2023 से 2025 के बीच दिल्ली में 2,500 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं सड़कों पर छोड़ी गई गायों से जुड़ी थीं। अवैध डेयरियों में गायों के स्वास्थ्य, टीकाकरण और पोषण की कोई व्यवस्थित देखरेख नहीं होती, जिससे बीमारियां और संक्रमण आम हैं।
स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह स्थिति न केवल गाय कल्याण का प्रश्न है, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा का भी गंभीर मुद्दा है।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि
अवैध डेयरियों पर सख़्त कार्रवाई की जाए।
आधुनिक और मानक-आधारित गौशालाएं स्थापित की जाएं।
स्वाति मालीवाल ने कहा कि गाय को हमारे समाज में मां का दर्जा प्राप्त है। ऐसे में यह ज़रूरी है कि सरकार तुरंत आधुनिक गौशाला बनाए जिससे उनके साथ संवेदनशीलता और सम्मान के साथ व्यवहार हो, और आम नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने दी बड़ी सौगात, इन पांच आवासीय योजनाओं से पूरा होगा खुद के घर का सपना
विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी दाखिल करेंगे अपना नामांकन पत्र आज
संसद का मानसून सत्र आज समाप्त होगा
मोहम्मद रिजवान का बड़ा फैसला, पाकिस्तान Asia Cup टीम से बाहर किए जाने के बाद अब इस टीम के लिए खेलेंगे
सांप ने किसान को काटा तो गुस्से में किसान ने सांपˈ को ही काटकर खा गया फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते