काठमांडू, 20 अप्रैल . भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अप्रैल को नेपाल की सीमा से लगे बिहार के मधुबनी जिले का दौरा करने वाले हैं. मोदी की यात्रा के सिलसिले में शनिवार को बिहार के जयनगर में नेपाल और भारत के सुरक्षा अधिकारियों की उच्च स्तरीय सीमा सुरक्षा समन्वय बैठक हुई.
बैठक में नेपाल की तरफ से धनुषा, महोत्तरी, सिरहा और सप्तरी के प्रमुख जिला अधिकारी, जिला पुलिस प्रमुख, सशस्त्र पुलिस बल के प्रमुख और खुफिया विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए. भारत की ओर से मधुबनी जिला प्रशासन के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी, पुलिस और अर्धसैनिक बल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
बैठक में शामिल धनुषा जिला के एसपी भुवनेश्वर अधिकारी ने बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा के मध्यनजर सीमा क्षेत्र की संवेदनशीलता और सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा हुई. दोनों देशों के सुरक्षा तंत्रों के बीच तैयारियों, समन्वय और सूचना के आदान-प्रदान को और मजबूत करने पर सहमति बनी है.
—————
/ पंकज दास
You may also like
एनएचपीसी अधिकारियों की उप मुख्य सचेतक केवल पठानिया से शिष्टाचार भेंट
भाजपा पर बरसे रायजादा, बोले भाजपा की नियत में खोट
जयपुर में 21 से 24 अप्रैल तक यातायात व्यवस्था में बदलाव
नगर विकास विभाग ने वर्ष 2030 तक विज्ञापन से 158 करोड़ रुपए की आय का लगाया अनुमान
ब्राह्मण समाज संस्था ने फिल्म निर्माता निर्देशक पर किया कार्रवाई की मांग