मीरजापुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पंजीयन एवं स्टाम्प रविन्द्र जायसवाल तथा समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीत कुमार गौड़ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे. दोनों मंत्रियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी से ली और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की.
राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके बाद वे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और अधिकारियों को कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी मृतकों के परिजनों या आश्रितों का नाम, पता, बैंक खाता विवरण और आवश्यक अभिलेख एकत्रित कर शीघ्र आर्थिक सहायता वितरण सुनिश्चित किया जाए.
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भू-अर्जन/राजस्व देवेंद्र प्रताप सिंह, अपर Superintendent of Police नक्सल मनीष मिश्रा, उप जिलाधिकारी मड़िहान अनेग सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

बिकने वाली है विराट कोहली की टीम... IPL 2026 से पहले होगा आरसीबी का नया मालिक, फ्रेंचाइजी ने खुद कर दिया खुलासा

SBI Report: चीन ने कर लिया ये काम, भारत रह गया पीछे... ट्रंप राज में इस 'गोल्डन पॉलिसी' की कितनी जरूरत?

फरीद चूहा के साथ मुंबई में ड्रग्स तस्करी, पुलिस ने 1400KM तक पीछे करके कुख्यात अकबर खाऊ यहां से दबोचा

हमारी संस्कृति और सभ्यता का परिचायक है लुगूबुरु राजकीय महोत्सव : मुख्यमंत्री

गुर्जर आरक्षण समिति ने दी सरकार को आंदोलन की चेतावनी, 30 दिन में समाधान की मांग





