अनूपपुर, 4 जून (Udaipur Kiran) । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम भोलगढ के सोनटोला मे मंगलवार की दोपहर से लापता बालक-बालिका के शव देर रात गांव के ही एक कुएं से पुलिस ने बरामद किए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों के साथ देर रात तक घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत भोलगढ गांव के सोनटोला में मंगलवार की दोपहर चार-चार वर्ष के बालक-बालिका के लापता होने की सूचना ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई थी। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के साथ कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन सहित पुलिस अधिकारियों ने देर रात तक घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ पुलिस लापता बालक संतोष बैगा पुत्र आकाश बैगा एवं परी बैगा पुत्र जेठू बैगा की तलाश आसपास के सोननदी, तालाब, बांध एवं अन्य स्थलों पर कर रही थी। इसी दौरान देर रात दोनों के शव गांव के समयलाल बैगा के कुएं में उतरते हुए मिले। पुलिस ने शव बरामद कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में बुधवार को पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों सौंप दिए। ग्रामीणो एवं पुलिस के अनुसार दोनों बालक-बालिका खेलते हुए अचानक कुएं में गिर जाने की संभावना बतायी।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
दिव्यांगता परमात्मा का परम अंश और इनकी सेवा परमात्मा की सेवा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
(अपडेट) केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
उपायुक्त ने मांडर के सीओ और एक कर्मी को किया शोकॉज
इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी की बड़ी घोषणा, बिहार में 60 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
राजनीतिक विरोध के नाम पर देशहित को ताक पर रख रहा विपक्ष : विजय सिन्हा