कानपुर, 01 जून . ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टोरेंट में दो रईसजादों ने अपने साथियों के साथ मिलकर होटल स्टाॅफ के साथ मारपीट की, जाे परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस ने रविवार काे होटल कर्मचारी की तहरीर पर सात आरोपितों काे जेल भेजा गया है.
मामला वीआईपी रोड स्थित एक चर्चित रेस्टोरेंट का है. जहां शनिवार की रात कासिफ गुप्ता ने रात दो कमरे बुक कराए थे. उसके दोस्त आदित्य त्रिपाठी और पीयूष जायसवाल रूम में पहुंचे. धीरे-धीरे 10 से 12 लोग एकत्रित हो गए. खाने-पीने के बाद बिल को लेकर होटल स्टाफ के साथ विवाद हो गया और फिर मारपीट शुरू हो गयी. ये सारी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सात आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसीपी कर्नलगंज तेज बहादुर सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात काशिफ गुप्ता ने दोस्त आदित्य त्रिपाठी और पीयूष जायसवाल के साथ जन्मदिन पार्टी के बाद बिल को लेकर कर्मचारियों मारपीट की है. होटल कर्मचारी बृजेश यादव की तहरीर के आधार पर काशिफ गुप्ता, आदित्य त्रिपाठी, पीयूष जायसवाल, कुशाल गुप्ता, निहाल गुप्ता, प्रद्युमन ओमर, कुणाल वर्मा और नितिन गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
आरोपिताें में निहाल गुप्ता, प्रद्युमन ओमर, कुणाल वर्मा, कुशाल गुप्ता और नितिन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. जबकि होटल की तरफ से धीरू और सोनू नाम के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
——————
/ रोहित कश्यप
You may also like
जब टॉप हीरोइन बिना शादी के मां बनी, अपने राखी भाई से ही रचा ली शादी
न बायपास सर्जरी नˈ दवा, कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाई
6 एयरबैग्स से लैस हुई 7.54 लाख की ये कार, अब Tata Nexon को देगी टक्कर
शिव की भक्ति में लीन रहती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, पिता मुस्लिम फिर भी मन से बनीं भोले की भक्त
मुगलों से बचने केˈ लिए हिंदु महिलाएं पहनती थी ये चीज, डर के मारे मुगल छूते तक नहीं थे