दक्षिण 24 परगना, 19 मई . बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के बिबिरहाट स्थित एक लकड़ी के गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लकड़ी के गोदाम में प्लाईवुड था जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते आस-पास के घरों तक फैल गई. इसी बीच ताप की वजह से तीन गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. सुबह-सुबह तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग जाग गए. सभी भयभीत हो गए और दमकल विभाग को सूचित किया गया. सूचना पाकर फलता, बेहाला और अन्य अग्निशमन केंद्रों से पांच दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं.
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि गोदाम में आग कैसे लगी. अग्निशमन कर्मी इसकी जांच कर रहे हैं.
—————
/ गंगा
You may also like
ट्रंप की भारत पर सख़्ती की 'असली' वजह रूसी मीडिया तेल नहीं कुछ और बता रहा
Rajasthan: होटल में महिला मित्र के साथ रूका, रात में शराब पी और सुबह आ गया यमराज का बुलावा
गोवा पुलिस के 700 रंगरूटों ने पूरी की ट्रेनिंग, लाचित बरफूकन पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड आयोजित
बांकुड़ा में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या
मंगलवार को हेडमास्टरों का 'विकास भवन चलो अभियान'