जौनपुर ,13 अप्रैल . मौसम ने रविवार को अचानक करवट ली. सुबह से आसमान में छाए घने बादलों के बाद सुबह 8 बजे से तेज चमक और गरज से साथ बारिश शुरू हो गई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश के कारण अधिकतम तापमान 32 डिग्री से घटकर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण हुआ है. विभाग ने तीन घंटे पहले ही मोबाइल मैसेज के जरिए बारिश की चेतावनी दी थी. लगभग तीन घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है.जिसके कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.हालांकि बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अभी तक अधिकतर किसान गेहूं की फसल की मड़ाई नहीं कर पाए हैं. ऐसे में बारिश से फसल को नुकसान होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है.पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण जिले में तापमान काफी बढ़ा हुआ था. मौसम में यह बदलाव लोगों को गर्मी से तो राहत दे रहा है, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ा रहा है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
Rajasthan: पायलट का बड़ा बयान, राजे को झालावाड़ ही नहीं पूरे प्रदेश का दौरा करना चाहिए
राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की
नगर भाजपा इकाई ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
नीमच में रात्रि विश्राम कर रहे तीन जैन मुनियों पर हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार, घटना के विरोध में शहर बंद
कांग्रेस ने कभी दलितों का हक देने का काम नहीं किया : ब्रजेश पाठक