बिहार में RJD का पुराना स्टाइल फिर से लौट आया है. तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के लिए तैयार किए गए मंच पर खूब ठुमके लगे. दरअसल, ये मंच बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव के लिए सजाया गया था. आज इसी मंच से तेजस्वी ने बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत की. लेकिन तेजस्वी के बख्तियारपुर पहुंचने से पहले इस अधिकार यात्रा का मंच देखने लायक बन गया था.
रैली में तेजस्वी यादव थोड़े लेट पहुंचे, तो लोगों को रैली में रोककर रखने के लिए RJD के नेताओं ने डांसरों से ठुमके लगवाए. तेजस्वी की ये बिहार अधिकार यात्रा 20 सितंबर तक चलेगी. ये यात्रा कल यानी 16 सितंबर से जहानाबाद से शुरू हुई थी और ये वैशाली में खत्म होगी.
तेजस्वी की इस यात्रा का मकसद बिहार में उद्योग-धंधे स्थापित करना, नए अवसर प्रदान करना, स्थायी नौकरी, शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और रोजगार सुनिश्चित करना है. तेजस्वी की ये यात्रा 16 से 20 सितंबर तक कई जिलों को कवर करेगी.
डबल इंजन सरकार पर तेजस्वी का तगड़ा हमलातेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा के लिए तैयार मंच पर खूब लगे ठुमके. दरअसल, ये मंच बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव के लिए सजी थी. आज इसी मंच से तेजस्वी ने बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत की. pic.twitter.com/qVgiGXxYcy
— UPUKLive (@UpukLive) September 17, 2025
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तर्ज पर तेजस्वी यादव भी बिहार अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा के पहले दिन तेजस्वी यादव ने जहानाबाद में बिहार की डबल इंजन सरकार पर बड़ा हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये सरकार नकलची सरकार है. बिहार चुनाव के असली मुद्दे पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई हैं, लेकिन NDA सरकार हमेशा इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाती है.
उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है. यहां की जनता अब बदलाव चाहती है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को उखाड़ फेंकिए, मेरी सरकार बनाइए. बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार बनेगी.
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20` गंभीर बीमारी को करता है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
इंसान या जानवर ट्रेन के` सामने आ जाए तो भी ड्राइवर ब्रेक क्यों नहीं मारता है? वजह हैरान कर देगी
संत प्रेमानंद महाराज का अद्भुत संदेश: भक्ति और साधना का असली अर्थ
चाय पीना आदत नहीं, शरीर` के लिए रोज़ का जहर है! राजीव दीक्षित जी के आयुर्वेदिक विचार पर आधारित..
33 की उम्र में 13वीं` बार प्रेग्नेंट हुई महिला बारबार प्रेग्नेंट होने के पीछे महिला ने बताई वजह