भोपाल में 27 साल की मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध हालात में मौत ने सबको चौंका दिया है। उसका बॉयफ्रेंड कासिम उसे सोमवार तड़के इंदौर रोड पर भैंसाखेड़ी के एक अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। डॉक्टरों ने युवती की मौत की खबर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। कासिम एक हरे रंग के सीएनजी ऑटो में खुशबू को अस्पताल लाया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है। मृतका के परिवार और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गांधी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम हो रहा है। परिजनों ने हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। खुशबू के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं, जिसमें कंधे, चेहरा और प्राइवेट पार्ट भी शामिल हैं।
सोशल मीडिया की ‘डायमंड गर्ल’खुशबू अहिरवार, जिसे खुशी वर्मा के नाम से भी जाना जाता था, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी। इंस्टाग्राम पर उसका ‘डायमंड गर्ल’ नाम का अकाउंट था, जहां 12 हजार फॉलोअर्स थे। वह आए दिन अपनी मॉडलिंग की तस्वीरें शेयर करती थी। खुशबू ने बीए फर्स्ट ईयर के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और भोपाल में पिछले तीन साल से रह रही थी। उसने कई लोकल ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की थी। पार्ट-टाइम जॉब करके वह अपना खर्चा चलाती थी और अपनी मां से हमेशा बड़े सपनों की बात करती थी।
लिव-इन रिलेशन और फरार बॉयफ्रेंडहेड कॉन्स्टेबल प्रतीक कुमार के मुताबिक, खुशबू अपने बॉयफ्रेंड कासिम के साथ लिव-इन रिलेशन में थी। कासिम उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भाग गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कासिम ने अस्पताल में खुद को खुशबू का दोस्त बताया और अपना मोबाइल नंबर भी रिकॉर्ड में दर्ज कराया। उसने खुशबू के परिजनों को फोन कर बताया कि उज्जैन से लौटते वक्त बस में खुशबू की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसने उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन परिजनों का कहना है कि कासिम ने ही उनकी बेटी की हत्या की है।
मां का दर्द: ‘मेरी बेटी को बेरहमी से मारा’खुशबू की मां लक्ष्मी अहिरवार ने बताया कि तीन दिन पहले कासिम ने फोन पर कहा था, “मैं मुसलमान हूं, लेकिन आपकी बेटी मेरे साथ है। आप चिंता मत करो।” उसने बताया कि वह खुशबू को उज्जैन ले जा रहा है। खुशबू ने भी अपनी मां से बात कर कासिम को अच्छा इंसान बताया था। लेकिन मां का कहना है कि उसी कासिम ने उनकी बेटी को चिरायु अस्पताल पहुंचाया और फिर भाग गया। लक्ष्मी ने कहा, “मेरी बेटी के शरीर पर चोटों के निशान हैं। चेहरा सूजा हुआ है, प्राइवेट पार्ट पर भी चोटें हैं। उसे बेरहमी से पीटकर मारा गया है। हमें इंसाफ चाहिए।”
दीपावली पर थी घरलक्ष्मी ने बताया कि खुशबू दीपावली पर मंडीबामोरा स्थित अपने घर आई थी। वह करीब 20 दिन तक वहां रुकी। 3 नवंबर को भोपाल वापस जाने की बात कहकर निकली थी। उसने अपनी बहन को फोन पर कासिम के बारे में बताया था, लेकिन परिवार को पहले उसकी कोई जानकारी नहीं थी। मां ने कहा, “हम उसे रोक-टोक नहीं कर पाए। तीन दिन तक उसका कोई कॉल नहीं आया। कासिम का नंबर भी बंद था।”
पुलिस की जांच तेजपुलिस ने कासिम को मुख्य संदिग्ध मानकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सीएनजी ऑटो का वीडियो और अस्पताल के रिकॉर्ड्स की जांच की जा रही है। खुशबू की मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। परिजनों का कहना है कि वह इंसाफ के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे। यह मामला भोपाल में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग इस रहस्यमयी मौत के पीछे की सच्चाई जानने को बेताब हैं।
You may also like

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों की कथित संलिप्तता पर आईएमए ने जताया दुख, कहा- दोषी साबित हुए तो कड़ी सजा हो

मंत्री संतोष सुमन ने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का किया दावा

यूपी में संपत्ति का मूल्यांकन करना हो जाएगा आसान, एकीकृत दर सूची का प्रारूप हुआ लागू

Bihar Exit Poll: बिहार चुनाव के EXIT POLL में BJP के लिए क्या है टेंशन? जानिए JDU को कितने सीटों का फायदा

पॉजिटिव किरदारों से बाहर निकलना चाहते हैं राजेश तैलंग, बोले- 'ऐसे रोल निभाते-निभाते बोर हो गया हूं'





