केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में गडकरी एक मजेदार किस्सा सुना रहे हैं, जिसमें दुबई के राजा ने पीएम नरेंद्र मोदी से कुछ ऐसा मांग लिया कि सुनने वाले हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। आइए, जानते हैं क्या है पूरा माजरा।
हैदराबाद हाउस का वो मजेदार किस्साजुलाई में नागपुर में अल इब्राहिम एजुकेशन सोसाइटी के उद्घाटन समारोह में नितिन गडकरी ने एक पुराना किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक बार दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दुबई के राजा के सम्मान में भोज का आयोजन हुआ था। इस डिनर में पीएम मोदी, गडकरी और दुबई के राजा साथ बैठे थे। बातचीत के दौरान दुबई के राजा ने पीएम मोदी से कहा, “मोदी जी, यूएई के लिए एक फेवर कीजिए।” जब मोदी ने पूछा कि क्या चाहिए, तो राजा ने हंसते हुए कहा, “नितिन गडकरी को 6 महीने के लिए दुबई एक्सपोर्ट कर दीजिए।” ये सुनते ही पूरा सभागार ठहाकों से गूंज उठा। गडकरी ने इस किस्से को इतने मजेदार अंदाज में सुनाया कि अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कांग्रेस ने लिया चटपटा तंजगडकरी के इस वीडियो पर कांग्रेस पार्टी भी कहां चुप रहने वाली थी। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया और तंज कसते हुए लिखा, “भारत से इनको तत्काल एक्सपोर्ट किया जाए।” वीडियो में दुबई के शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर और भारत की खस्ताहाल सड़कों की तुलना दिखाई गई है। कांग्रेस ने इस मौके का फायदा उठाकर गडकरी और सरकार पर निशाना साधा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो और कांग्रेस का कमेंट खूब चर्चा में हैं।
क्यों वायरल हो रहा है गडकरी का बयान?भारत से इनको तत्काल एक्सपोर्ट किया जाए pic.twitter.com/FLWH57ANss
— Congress (@INCIndia) September 16, 2025
नितिन गडकरी का ये मजेदार बयान लोगों को इसलिए भी पसंद आ रहा है क्योंकि वो अपनी बात को हल्के-फुल्के और हंसी-मजाक के अंदाज में पेश करते हैं। उनके इस किस्से ने न सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि दुबई के राजा की तारीफ ने गडकरी की मेहनत और सड़क परिवहन मंत्रालय के काम को भी हाइलाइट किया। लेकिन कांग्रेस के तंज ने इस पूरे मामले को और रोचक बना दिया। अब हर कोई इस वीडियो को देखकर अपनी राय दे रहा है।
You may also like
चीन में आने-जाने वाले लोगों की संख्या अधिक
भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए : ध्रुव जुरेल का तूफानी शतक, श्रेयस अय्यर रहे फ्लॉप, भारत ने 4 विकेट पर बनाए 403 रन
Dhruv Jurel Century: फौजी के बेटे ने लखनऊ में मचाई तबाही, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की कुटाई करके ठोका शानदार शतक
जीवन बीमा का छिपा जाल, समझ लें क्लेम में देरी और अस्वीकृति से कैसे बच सकते है आप?
बिहार में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, जागरूकता फैलाने का लक्ष्य