मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता की पसंद बनकर उभरे हैं। अगस्त 2025 में हुए इस सर्वे में पीएम की परफॉर्मेंस रेटिंग में थोड़ी सी कमी देखी गई है। फरवरी 2025 के सर्वे में 62 फीसदी लोगों ने उनके काम को ‘अच्छा’ बताया था, जबकि इस बार यह आंकड़ा 58 फीसदी पर आ गया है। फिर भी, यह आंकड़ा दिखाता है कि 11 साल के लंबे कार्यकाल के बाद भी पीएम मोदी के प्रति जनता का भरोसा बरकरार है।
सर्वे में शामिल 34.2 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के अब तक के प्रदर्शन को ‘आउटस्टैंडिंग’ बताया, जबकि 23.8 फीसदी ने इसे ‘अच्छा’ माना। हालांकि, फरवरी 2025 के MOTN सर्वे में 36.1 फीसदी लोगों ने उनके काम को ‘आउटस्टैंडिंग’ कहा था, यानी इस बार इसमें मामूली गिरावट आई है।
कितने लोग पीएम के काम से नाखुश?सर्वे में 12.7 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के प्रदर्शन को ‘औसत’ बताया। वहीं, 12.6 फीसदी ने इसे ‘खराब’ और 13.8 फीसदी ने ‘बहुत खराब’ करार दिया। यह दिखाता है कि कुछ लोग सरकार के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं, लेकिन ज्यादातर जनता अब भी पीएम के साथ है।
एनडीए सरकार के कामकाज पर जनता की रायएनडीए सरकार के प्रदर्शन को लेकर भी सर्वे में कुछ बदलाव देखने को मिले। फरवरी 2025 में 62.1 फीसदी लोगों ने सरकार के काम को ‘अच्छा’ बताया था, लेकिन इस बार यह आंकड़ा घटकर 52.4 फीसदी रह गया। 15.3 फीसदी लोग न तो संतुष्ट थे और न ही असंतुष्ट, जो फरवरी में 8.6 फीसदी से काफी ज्यादा है। इसके अलावा, 2.7 फीसदी लोगों ने सरकार के प्रदर्शन से असंतोष जताया, जो पिछले छह महीने के आंकड़ों के लगभग बराबर है।
सर्वे का दायरा और तरीकाइंडिया टुडे-सी वोटर का मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच किया गया। इस दौरान सभी लोकसभा क्षेत्रों में 54,788 लोगों से बातचीत की गई। साथ ही, सी वोटर के ट्रैकर डेटा से 1,52,038 अतिरिक्त इंटरव्यू का विश्लेषण किया गया। इस तरह, कुल 2,06,826 लोगों की राय इस MOTN रिपोर्ट का हिस्सा बनी।
You may also like
3 खिलाड़ी जिनकी होती थी विराट कोहली से तुलना, लेकिन अब जी रहे हैं गुमनाम जिंदगी
धोखा देने वालों को क्यों बोलते हैं 420? जानें इसके पीछे की रोचक वजह`
Mahindra Thar vs Force Gurkha : डिज़ाइन, आराम और पावर, जानें किसमें है बढ़त
नींद में गलती से दबा बटन बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे`
Rajasthan SI Exam Scam: प्रशिक्षु एसआई बिजेंद्र की संलिप्तता से बेनकाब हुआ नकल गिरोह, भर्ती प्रक्रिया पर सवाल