उत्तर प्रदेश में ठंड की दस्तक होने से ठीक पहले मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए यूपी के करीब 40 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, आंधी और तेज हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है। सबसे ज्यादा खतरा 30 अक्टूबर की रात से पूर्वी और दक्षिणी यूपी पर मंडरा रहा है।
इन 7 जिलों में होगी सबसे खतरनाक बारिशमौसम विभाग ने 30 अक्टूबर की सुबह से 31 अक्टूबर की सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया और आसपास के इलाकों में जमकर पानी बरसेगा।
इन 14 जिलों में भी भारी बारिश का अलर्टमौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट इन जिलों के लिए भी जारी किया है। इसमें चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और आसपास के इलाके शामिल हैं।
यहां गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, चलेंगी तूफानी हवाएंबारिश के साथ-साथ मौसम विभाग ने प्रदेश के बड़े हिस्से में बिजली गिरने (वज्रपात) और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाओं की आशंका जताई है। यह चेतावनी बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों के लिए है।
You may also like

एमपी में आदिवासी वोटरों के वोट काटने की साजिश... SIR को उमंग सिंघार का 'डर', कई खामियां गिनाई

High Court Vacancy 2025: एमपी हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का मौका, ये डिग्री है तो मिलेगी बढ़िया सैलरी

हमास पर तिलमिलाए नेतन्याहू, गाजा में आईडीएफ ने बरसाया बम, ट्रंप ने इजरायली हमले का किया समर्थन

नागपुर में हाइवे पर डटे किसान, बच्चू कडू ने मुंबई जाने से किया इनकार, दूसरे दिन भी लगा रहा NH-44 पर 20 किलोमीटर लंबा जाम

Gold And Silver Rate Today: धनतेरस से सस्ते हो रहे सोने और चांदी की कीमत में छठ पूजा के बाद फिर उछाल, जानिए आज सर्राफा बाजार में कितना है भाव?





