बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस और प्रशासन की टीम गरजते बुलडोजर लेकर कचहरी रोड पर धमक पड़ी। सड़क को चौड़ा करने के नाम पर कई मकानों को जमींदोज कर दिया गया। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो दिल दहला देने वाला है।
रविवार सुबह 12:30 बजे बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई। सबसे पहले कचनार शहीद मजार की दीवार को जेसीबी से गिराया गया। इसके बाद दुकानों को भी नेस्तनाबूद कर दिया गया। दायम खां मस्जिद की आड़ में किए गए अतिक्रमण को जेसीबी ने ढहा दिया। फिर पद्मश्री मोहम्मद शाहिद के घर पर भी जेसीबी ने हमला बोल दिया।
पद्मश्री ओलंपियन का घर ढहाया!जब पद्मश्री ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद के घर के पास बुलडोजर पहुंचा, तो उनके घरवालों ने कैंट एसएचओ शिवाकांत मिश्रा से एक दिन की और मोहलत मांगी। उन्होंने कहा कि वे खुद अपना मकान तोड़ रहे हैं, बस कल तक का समय दे दीजिए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब इसका वीडियो भी सामने आ चुका है।
सामने आया इमोशनल वीडियोवीडियो में पद्मश्री मोहम्मद शाहिद के घर के बाहर बुलडोजर नजर आ रहा है। एक शख्स, जिसे शाहिद के परिवार का सदस्य बताया जा रहा है, कैंट एसएचओ से मिन्नतें करते हुए कह रहा है, ‘मिश्रा जी, मैं आपके पैर पकड़ रहा हूं… एक दिन की मोहलत और दे दीजिए।’ इसके बावजूद शिवाकांत मिश्रा का दिल नहीं पसीजा और बुलडोजर गरज उठा।
"Mishra ji, mai aapke pair pakad raha hun," Varanasi man seen begging inspector to not demolish his property
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) September 28, 2025
In UP's Varanasi, a man could be seen pleading to Cantt SHO Shivakant Mishra to not carry out the demolition of his property. JCBs have been deployed to demolish houses… pic.twitter.com/lrK2gak2rS
अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई। अभियान से पहले प्रशासन ने निवासियों को सांधा-कचहरी चौड़ीकरण योजना की जानकारी देते हुए नोटिस जारी किए थे। लगभग दो महीने पहले 30 से 40 मकान और दुकानें तोड़ी गई थीं। प्रशासन के मुताबिक, लोगों को मुआवजा भी दिया जा चुका है।
एडीएम ने बताया कि बुलडोजर कार्रवाई के दौरान ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के परिवार के अन्य घर भी ध्वस्त कर दिए गए। उस घर में नौ लोगों का हिस्सा था। उनमें से छह को मुआवजा मिल गया है, जबकि तीन पर रोक लगी हुई है। उनके घरों को छोड़ दिया गया है।
You may also like
कांसीर गांव में नवरात्र पर हर दिन होती है कन्या पूजा
प्यार में अड़चन बन रहा था सौतेला बेटा तो मां ने प्रेमी के साथ मिलकर रची ऐसी खौफनाक...
हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर पिकअप और बाइक की टक्कर, पांच लोगों की मौत
मुलाना शिक्षण संस्थान में युवा महोत्सव का समापन
सिवान में भगत सिंह की 118वीं जयंती पर मशाल जुलूस, अमित शाह ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना