पौड़ी गढ़वाल, 12 अप्रैल . ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर भल्लेगांव के समीप एक थार अनियंत्रित होकर अलकनंदा में समा गई. हादसे में पांच की नदी में डूबने से मौत हो गई है. मृतकों में तीन किशोर हैं. एक गंभीर रुप से घायल महिला का बेस अस्पताल श्रीनगर में उपचार चल रहा है. कार में दो परिवार के छह लोग सवार थे. जो एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गौचर जा रहे थे.
शनिवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर भल्लेगांव के समीप एक थार कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई. स्थानीय ग्रामीण ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. जिसके बाद राजस्व पुलिस, रेगुलर पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया. हादसे में गंभीर रुप से घासल महिला को 108 सेवा की मदद से उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. जबकि पांच लोगों की नदी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई है. जिनमें तीन किशोर हैं. थानाध्यक्ष देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत ने बताया कि फरीदाबाद निवासी सुनील गुसांई अपनी पत्नी व बच्चें के साथ बीते शुक्रवार को फरीदाबाद से रुड़की आया. यहां से उसकी पत्नी की बड़ी बहन व उसका बेटा भी आया.
कार सुनील गुसांई चला रहा था. वह रुड़की से जनपद चमोली के गौचर एक शादी समारोह में शामिल होने शनिवार सुबह निकले थे. लेकिन बद्ररीनाथ हाइवे पर भल्लेगांव के समीप कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा में समा गई. बताया कि कार हादसे में सुनील गुसांई पुत्र होशियार सिंह गुसांई निवासी सैनिक कालोनी फरीदाबाद उम्र-44 वर्ष (चालक),मीना गुसाई पत्नी सुनील गुसांई निवासी सैनिक कालोनी फरीदाबाद हरियाणा,धैर्य गुसांई पुत्र सुनील गुसांई उम्र-14 वर्ष, सूजल गुसांई पुत्र सुनील गुसांई उम्र-12 वर्ष और आदित्य नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी उम्र-16 वर्ष निवासी दुर्गा कालोनी रुडकी हरिद्वार की नदी में डूबने से मौत हो गई है.
उन्होंने बताया कि हादसे में अनीता नेगी पत्नी मदन सिंह नेगी गंभीर रुप से घायल हो गई है. जिसका उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है. रेस्क्यू टीम में थानाध्यक्ष देवप्रयाग महिलापाल सिंह रावत, हेड कांस्टेबल विपेन्द्र रावत, पवन रावत, देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल दरवान सिंह, रजनीश शर्मा, विजय भारती, होमगार्ड रोशन आदि शामिल रहे.
/ कर्ण सिंह
You may also like
इधर अभिषेक उधर रिजवान... पीएसएल की पहली सेंचुरी भी आ गई, चौकों-छक्कों से काटा बवाल
पंजाब के खिलाफ कत्लेआम मचाने के बाद क्या बोले अभिषेक शर्मा, बताया क्यों दिल में लगी थी एक आग!
इस तरह के ऊँगली वाले लोग होते हैं बहुत समझदार, ध्यान से लेते हैं जीवन का हर फैसला
'ना घर, ना गाड़ी, पैरेंट्स को भी किया निराश', ब्रिटेन में MBA करने वाले भारतीय ने बताई विदेश में पढ़ने की सच्चाई
राजस्थान: पुलिस से बचने के लिए किन्नर बन रहने लगा युवक, चेतन से चेतना बने लड़का ऐसे आया गिरफ्त में